मोतिहारी(MOTIHARI): अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है. जहां बैंक लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेत से धर दबोचा है. वहीं एक अपराधी को बैंक में बैंक कर्मी ने ही पकड़ लिया है. ये घटना जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के साटाहा चौक के समीप PNB बैंक की है. जहां हथियाबंद 6 अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर बैंक में पहुंचे. बैंक से करीब 15 लाख रुपए लूट कर निकल रहे थे इस बीच बैंक के एक कर्मी ने पीछे से रुपए के बैग लिये एक अपराधी को पकड़ लिया. इस बीच एक अपराधी बाइक छोड़ कुछ दूर पर गन्ने के खेत में जा कर छुप गया. बाकि अन्य मौके से फरार हो गए.
इस बीच घटना कि जानकारी स्थानीय लोगों को लगी. जिसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कुछ लोग गन्ने के खेत में छुपे अपराधी को चारों तरफ से घेर लिए और कुछ लोगों ने बैंक में पकड़े गए अपराधी की जमकर धुनाई कर दी. इस बीच मामले की जानकारी लोगों ने पहाड़पुर थाना और डीएसपी को बताया. जिसके बाद तुरन्त मौके पर पुलिस पहुचे और ग्रामीणों के सहयोग से गन्ना के खेत से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अब पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछ ताछ कर रही है.
Recent Comments