पटना(PATNA): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. समस्तीपुर परिसदन में विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनाई इसे लेकर बिहार में उद्योग लगाने वाले लोग नाराज हैं. नित्यानंद ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनीं तब से राजद कार्यकर्ता उपद्रव मचा रहे हैं. यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. इसलिए भ्रष्टाचारियों और उपद्रवियों की सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.

ठीक से रहिए ये बिहार है नहीं तो ठंडा दिया जायेगा: तेजस्वी यादव

दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के एक मंत्री जो केंद्र में हैं वे बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला खेलना चाह रहे थे. वो थोड़ा लाइन में रहें नहीं तो सब कुछ ठंडा कर दिया जायेगा. वो जो मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे उनका सपना टूट गया है. वो याद रखे उन्हें कोई दिल्ली वाला नहीं बचायेगा. उसी के पलटवार में केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी को खूब सुनाया है. कल तेजस्वी यादव ने इशारों में भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को लेकर कहा था ठीक से रहिए ये बिहार है नहीं तो ठंडा दिया जायेगा.

.