भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गंगापुर गांव मे छापेमारी की गई . लेकिन पुलिस को लाठी-डंडा लेकर खदेड़ दिया गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, फिर भी वे भीड़ के हाथों पिट गए. ग्रामीणों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के लिए पुलिस टीम आई थी. लेकिन गांव से उन्हें कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो गए. इसके बाद गंगापुर के पूरे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Recent Comments