मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सकरा थाना क्षेत्र से  सामने आया है. जहां दो युवक को ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाकर तालिबानी सजा दी. युवक के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पटक-पटककर पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस , मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त करा कर थाने ले गई. जब पुलिस के पास जब वायरल वीडियो पहुंचा तो आनन-फानन में पीड़ित के निशानदेही पर पिटाई करने वाले लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई. दरअसल, मामला सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक का बताया जा रहा है. जहां पर दो चोरों का ग्रामीणों के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने तब तक चोर की पिटाई जब तक कि चोर सड़क पर बेहोश नहीं हो गया. वहीं इस मामले में सकरा पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि चोरों की पिटाई करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. पुलिस जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी.