TNP DESK- सिने अभिनेता और बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल तृणमूल कांग्रेस में संदेह की नजर से देखे जा रहे है.  लोग सवाल कर रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा का नीतीश कुमार के पक्ष में पोस्ट क्या एक बिहारवासी होने के कारण राजनीतिक शिष्टाचार है या इसके पीछे कोई राजनीतिक रणनीति छिपी हुई है?  टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता शत्रुघ्न सिन्हा के इस पोस्ट को हल्के में नहीं ले रहे है.  सोशल मीडिया पर यह बहस का मुद्दा बन गया है.   सबकी नजर टिकी हुई है कि- क्या तृणमूल कांग्रेस अपने सांसद से इसके संबंध में कोई सवाल- जवाब करेगी  या समय पर छोड़ देगी. 

बंगाल में तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के इस पोस्ट को असामान्य मन जा रहा 
 
बता दें कि तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में एनडीए की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की थी.  उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था.  बंगाल में इसे असामान्य संकेत माना जा रहा है.  शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि बिहार के मतदाताओं ने जिस विवेकपूर्ण निर्णय का प्रदर्शन किया है, वह राज्य के विकास और स्थिरता के लिए शुभ संकेत है.  उन्होंने नीतीश कुमार को भरोसेमंद बताते हुए कहा था कि बिहार को फिर से एक सक्षम नेतृत्व प्राप्त हुआ है.  जो संतुलित राजनीति और संयमित प्रशासन के लिए जाना जाता है. 

नीतीश कुमार को दीर्घकालिक प्रशासक , बेदाग़  छवि  वाला बताया था 
 
उन्होंने नीतीश कुमार को दीर्घकालिक प्रशासक , बेदाग़  छवि और शांत स्वभाव वाला नेता बताते हुए कहा था कि वह बिहार को कई चुनौतियों से निकालने  में सफल रहे है.  इस पोस्ट के बाद बंगाल में राजनीतिक तपिश महसूस की जाने लगी है.  कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार अभी भाजपा के सहयोगी हैं और बंगाल में भाजपा तृणमूल कांग्रेस का राजनीतिक विरोधी है.  ऐसे में तृणमूल  सांसद  का खुलकर नीतीश कुमार की तारीफ करना कोई सामान्य बात हो नहीं सकती है.  बता दें कि 2026 में बंगाल विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है.  भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने होगी.  ऐसे में तृणमूल   सांसद का यह पोस्ट   आगे क्या रंग दिखाएगा , यह देखने वाली बात होगी.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो