नालंदा(NALANDA): बिहार के नालंदा में एक महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई की तो वहीं एक लड़की को पीटकर उसे जहर पिला दिया. 
नालंदा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में डायन का आरोप लगाकर मारपीट की घटना और जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पहली घटना कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र की है जहां एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर  ईट पत्थर से मार कर उसे जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर की है. जहां एक दिन पहले गोतिया के लोगों ने डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट की. 

महिला ने थाने में दिया आवेदन 

इस मामले में पीड़ित की बेटी ने बिहार थाना में अपने चाचा और चाची के खिलाफ आवेदन दिया है.  इस बात को लेकर लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा चाची ने उसे पकड़कर जबरन कीट नाशक दबाई पीला दिया. इसी दौरान उसकी मां वहां  पहुंच गई और किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक लड़की की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं बिहार थाना पुलिस लड़की का बयान लेकर जांच में जुट गई है.