पटना: राजनीति ऐसी चीज है जहां एक बयान सियासी तूफान ला देता है. अभी हाल ही में नीतीश कुमार ने राजद और और इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए. उसके बाद नई सरकार बना ली. इसी बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा बंगाल से होकर बिहार पहुंची. बिहार पहुंचते ही राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर चुटकी ली. उन्होंने चुटकुला सुनाते हुए कहा था कि थोड़ा सा दबाव पड़ते ही नीतीश कुमार ने यू-टर्न ले लिया. इसी बयान पर जदूय के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने पलटवार किया.
कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं नीतीश कुमार: ललन सिंह
राहुल गांधी पर ललन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा, आपने कहा कि आपके दबाव में बिहार में जाति आधारित गणना हुई. इतना बड़ा असत्य हो ही नहीं सकता. शायद आपको पता नहीं है कि नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जाति आधारित गणना, नीतीश कुमार जी का निश्चय था और यह मुद्दा नीतीश कुमार जी ने स्वर्गीय वी. पी. सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में भी उठाया था, जब आपका राजनीतिक उदय भी नहीं हुआ था. उन्होंने आगे कहा, अगर असत्य का सहारा लेंगे तो प्रधानमंत्री बनने का आपका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. एक बात और आप ‘पप्पू’ हैं, ‘पप्पू’ ही रहेंगे.
जाति जनजगणना पर राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी को क्रेडिट
बिहार में अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय चल रही है. उसी दरमियान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए जाति जनगणना पर बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में हमारी पार्टी की वजह से नीतीश कुमार ने जाति जनजगणना करवाई थी. राहुल गांधी ने जाति जनगणना का श्रेय कांग्रेस पार्टी को दिया. राहुल गांधी का श्रेय लेने पर नीतीश कुमार भी भड़क गए. उन्होंने उल्टे ही सवाल किया कि क्या वह भूल गए है कि जाति जनगणना कब हुई थी? मैंने इसे 9 पार्टियों की मौजूदगी में कराया था.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर

Recent Comments