नई दिल्ली-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घट रहा है इसको लेकर अर्थशास्त्रियों में चिंता देखी जा रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 7 वें हफ्ते गिरावट आई है.देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.42 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 15 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 31.1 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी.
RBI के मुताबिक, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 अप्रैल, 2022 को समाप्त हफ्ते में 31.1 करोड़ डॉलर घटकर 603.694 अरब डॉलर हो गया था, जबकि 8 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में यह भंडार 2.471 अरब डॉलर घटकर 604 अरब डॉलर था. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (FCA) घटने के कारण आई है.यह कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा. 22 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में एफसीए 2.84 अरब डॉलर घटकर 533.93 अरब डॉलर पर आ गया.
आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के साथ स्वर्ण भंडार इस दौरान 3.77 करोड डॉलर घटकर 42.77 अरब डॉलर रह गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.66 अरब डॉलर रह गया है. जबकि IMF के पास मौजूद देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.060 अरब डॉलर रह गया है. हमें मालूम है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखी जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
Recent Comments