मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार को बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. 

कुछ ही देर में नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच माहौल गरमा गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. बताया जाता है कि यह झड़प करीब पांच मिनट से अधिक समय तक चली, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर एहतियातन सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हाल ही में बढ़े राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का असर ज़मीनी स्तर पर भी दिखने लगा है.