टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की यात्रा पर शुक्रवार को पहुंचे‌.यहां उन्होंने भारत और जापान के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कई वर्ग के लोगों से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने बुलेट ट्रेन का भी सफर किया है

बुलेट ट्रेन के सफर के बारे में जानिए विस्तार से

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर जब पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा बात के साथ मुलाकात के लिए उत्साहित हैं. जापान के प्रधानमंत्री के साथ उनकी बैठक हुई और इस वार्षिक सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान दौरे के दूसरे दिन जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन का सफर किया. टोक्यो से हुई सेंडाई ट्रेन से गए.जापान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस सफर की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर बहुत गंभीर रहे हैं. इस दिशा में भारत सरकार आगे बढ़ी भी है.

जापान में विशेष रूप से भारतीय ट्रेन पायलेट्स को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की जो परियोजना है उस पर तेजी से कम हो रहा है.यह जापान के साथ ज्वाइंट वेंचर है कुछ ही वर्षों में भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ने शुरू कर देगी. प्रधानमंत्री ने टोक्यो से रवाना होने से पहले जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से औपचारिक मुलाकात की. भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक साझेदारी पर बातचीत हुई.

जापान भारत में बड़ा निवेश करेगा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के क्रम में द्विपक्षीय वार्ता हुई. जापान भारत में बड़े स्तर पर निवेश करेगा. मालूम हो कि भारत और जापान के बीच मजबूत व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं.