टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्तमान समय में अमेरिका के द्वारा टैरिफ को लेकर जिस प्रकार से विकासशील देशों को ब्लैकमेल किया जा रहा है, वैसी स्थिति में भारत ने बिल्कुल ही समझदारी वाला कदम उठाया है. अपने पुराने दोस्त रूस को पूरा भरोसा रखा है. रूस भी भारत के प्रति अपनी मित्रता का प्रदर्शन करने में कहीं पीछे नहीं रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों के को मजबूत करने के लिए और दुनिया को दिखाने के लिए भारत आने का कार्यक्रम बना लिए हैं. क्रेमलिन ने इसकी घोषणा कर दी है.
जानिए रूस के राष्ट्रपति कब आएंगे भारत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा तई हो गई है.आगामी दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति संभवतः दो दिनों की यात्रा पर भारत आएंगे.इस दौरान दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक होगी और कई समझौते हो सकते हैं.रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के अनुसार दिसंबर में कोई भी तारीख हो सकती है. इस पर अंतिम निर्णय जल्द ले लिया जाएगा. मालूम हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. रूस से सस्ते दाम पर पेट्रोलियम पदार्थ खरीदने से अमेरिका नाराज है. इसके अलावा एग्रीकल्चर सेक्टर भारत द्वारा अमेरिका के लिए नहीं खोले जाने पर भी उसको गुस्सा है. इसलिए उसने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है जो 27 अगस्त से लागू हो गया है.
इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. अमेरिका के दबाव के आगे किसी प्रकार का झोंकने का भारत का कोई इरादा नहीं है. एक तरफ देश के अंदर स्वदेशी उत्पादन पर फोकस किया जा रहा है वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कई देशों के साथ संबंध को और मजबूत करने का प्रयास हो रहा है.एक क्षेत्रीय महाशक्ति बनाने का भी प्रयास चल रहा है.
Recent Comments