टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जब आप में किसी प्रकार का जुनून होगा तो आप उस काम को करने के लिए अलग-अलग प्रयोग कर सकते हैं. प्रयोग करते-करते आप कुछ अच्छा कर जाएंगे यह संभव है. आपका प्रयोग अद्भुत हो सकता है और दुनिया के आकर्षण का केंद्र भी बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयोग होते रहते हैं. झारखंड राज्य में एक शिक्षिका ने अपने प्रयोग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है.
जानिए प्रकार से बच्चों को टीचर पढ़ाती हैं
झारखंड की एक शिक्षिका को पुरस्कार मिलने जा रहा है. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा. देवघर स्थित राजकीय कृत विवेकानंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका श्वेता शर्मा का इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. सरकारी स्कूल में आमतौर पर शिक्षकों का बच्चों को पढ़ाने के प्रति इतनी लगन बहुत कम सुनने को मिलती है. श्वेता शर्मा बच्चों को पढ़ाई में रुझान पैदा करने के लिए तरह-तरह के कार्य करती हैं. उन्हें ऑडियो विजुअल के माध्यम से पढ़ाती हैं. कभी डांस करती हैं. अभ्यास भी कराती हैं.
इस स्कूल की छात्रा पूनम कुमारी ने कहा कि मैडम बहुत अच्छा पढ़ाती हैं. डांस कराती है. लगता है जैसे कि उनके क्लास हमेशा चलती रहे. माही नामक छात्रा ने कहा कि हम लोगों को खुशी है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शिक्षक दिवस पर पुरस्कार देने जा रही हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड में एक शिक्षक का चयन हुआ है जो देवघर की हैं यह देवघर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात है. इस स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल फुलेंद्र करमाली ने कहा की श्वेता शर्मा बहुत मेहनत करती हैं और उनकी निष्ठा और के लिए प्रेरणा बनती है.
Recent Comments