रांची (RANCHI) : रांची के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में मंगलवार की सुबह से हंगामा और नारेबाजी हो रही है. इसके अलावा आदिवासी छात्र संघ की ओर से सभी कमरों में तालाबंदी कर दी है. साथ ही कक्षाएं नहीं चलने दिया जा रहा है. इसके अलावा आदिवासी छात्रसंघ के सदस्यों ने प्रशासनिक कामकाज को भी ठप कर दिया है. आदिवासी छात्र संघ की ओर से यह मांग की जा रही है कि विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के लिए क्लासरूम बने और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाए. इधर, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्रों को शांत कराने में लगी है.