रामगढ़ (RAMGARH) - पतरातू प्रखंड के हेहल गांव में एक परिवार समाज का तुगलकी फरमान झेलने को मजबूर है. परिवार की नाबालिग बच्ची की छोटी सी गलती के कारण समाज के तेवर इतने कड़े हुए कि परिवार के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आलम यह है कि पीड़ित परिवार नाला का पानी पीने को मजबूर हुआ.
क्या है मामला
छोटेलाल करमाली की बेटी पिछले दिनों अपने मित्र के साथ कहीं चली गई थी. बेटी के लापता होने पर परिवार ने इसकी सूचना बरकाकाना ओपी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक युवती को बरामद किया और बरकाकाना ओपी परिसर ले आई. यहां दोनों के परिजनों के बीच आपसी रजामंदी से नाबालिग बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. बेटी की सुरक्षित वापसी से परिवार ने चैन की सांस ली. पर समाज की ओर से परिवार का ऐसा बिष्कार किया गया कि इन लोगों का जीना मुहाल हो गया.
सरकारी कुएं से पानी लेने पर मनाही
युवती के घर वापस लौटने के बाद उसके परिजनों का जाति-समाज के लोगों द्वारा सामाजिक बहिष्कार कर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई. गांव के सरकारी कुएं से छोटेलाल करमाली के परिवार के पानी लेने पर रोक लगा दी गई. ऐसी हालात में पीड़ित परिवार नाले से पानी भरकर उसे पीने पर मजबूर हैं. हालांकि प्रशासनिक हस्ताक्षेप के बाद इस परिवार को पानी तो नसीब हो गया. लेकिन सामाजिक तौर पर अभी भी उनका बहिष्कार जारी है. ऐसे में लोगों ने इस परिवार से अपना मेल-जोल खत्म कर लिया है.
सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
ग्रामीणों द्वारा लगाई गई इन पाबंदियो से पीड़ित परिवार को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो सामूहिक रूप से सभी परिवार वाले आत्मदाह कर लेंगे.
जिम्मेदार का कहना है
इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की मामला से संबंधित किसी भी तरह की सूचना ओपी में नहीं आई है. सूचना आने के बाद वैसे लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सामाजिक बहिष्कार के संबंध में रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. इस पर दोनों पक्ष के लोगों को सामाजिक स्तर पर समझाने का प्रयास किया जाएगा. मामला सलट जाता है तो ठीक है, नहीं तो इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिले.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
Recent Comments