रांची (RANCHI) राज्य भर के JPSC अभ्यर्थी ने मंगलवार को राजभवन के सामने पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने  कहा कि अगर राज्यपाल हमारी मांगों को नहीं सुनेंगे तो अब अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा. छात्रों के द्वार यह धरना अब तक रांची के मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका के समक्ष धरना दिया जा रहा था. JPSC ने मेंस  परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है.

जमकर हुई नारेबाजी

छात्रों के द्वारा लगातार नारेबाजी की गई. "JPSC  चोर है, "पीटी परीक्षा रद्द करो ", "मांगने से भीख मिलती है न्याय नहीं" जैसे नारे लगाए गए. आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने कहा कि अब उलगुलान होगा. छात्रों के द्वारा धरना स्थल पर दोपहर के खाना और पानी का भी इंतजाम किया गया था. अन्य जिलों से आने वाले सभी छात्रों को खाना खिलाया गया. छात्रों द्वारा आपस में ही पैसा कलेक्ट कर दिन का खाना पानी टेंट लाउडस्पीकर का इंतजाम किया गया है. 

 समर्थन के लिए आगे आए पद्मश्री मधु मंसूरी

पद्मश्री मधु मंसूरी ने भी इस आंदोलन को साथ देते हुए कहा कि छात्रों का आंदोलन का यही रुख  रहा तो केंद्र सरकार को भी हस्तक्षेप करना चाहिए. छात्रों की मांग जायज है. किसी भी विद्यार्थी का उम्र ख़त्म होने पर कोई उपचार सरकार के पास नहीं है. नागपुरी भाषा में राजभवन के समक्ष बोझिल मन से गाया हूँ. नागपुरी भाषा में स्वर के माध्यम से भी उन्होंने छात्रों की मांग को रखी . 


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )