रांची (RANCHI) स्वच्छ  भारत मिशन (SBM ) के तहत कार्य कर रहे संविदाकर्मी यानि contract workers अपनी मांगों को लेकर पिछले 30 नवम्बर से राजभवन के सामने धरना दे रहे हैं. राज्य के सभी जिलों से आए इन संविदा कर्मियों का contract 31 दिसंबर तक का ही है. उसके बाद ये संविदाकर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. उन्होंने अपनी मांगें राज्यसरकार के पेयजल स्वच्छता  मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सामने रखी. अपनी संविदा अवधि को आगे बढ़ने की मांग राजभवन के सामने पिछले आठ दिनों से कर रहे हैं.

नियुक्ति वर्ष में जा रही हैं नौकरियां 

 संविदा कर्मियों ने कहा कि पिछले 8 दिनों से कोई भी नेता या विभागीय कर्मी उनकी मांगों को सुनने नहीं आये हैं. धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हैं. SBM कर्मियों के द्वारा लगातार नारा लगाया जा रहा था. ग्रामीण क्षेत्रों  में उन्हें "पैखाना वाला" के नाम से जाना जाता है. संविदाकर्मियों ने कहा कि सरकार इस वर्ष को नियुक्ति वर्ष के तौर पर घोषित की है, एक तरफ लोगों को बेरोजगार कर दूसरे को रोजगार  देने की तैयारी कर रही है.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)