रांची (RANCHI)  मंगलवार को लापुंग से रांची के राजभवन पहुंच करीब 12 की संख्या में बुजुर्ग आंदोलनकर्मियों ने राजभवन के सामने धरना दिया. सभी आंदोलनकर्मी की एक ही मांग थी कि  पेंशन दो, बच्चों को रोजगार दो. बुजुर्ग आन्दोलनकारियों का कहना था कि झारखण्ड को अलग राज्य बनाने में उनका योगदान था. राज्य बने इतने साल गुजर गए, लेकिन उन्हें अपना हक़ नहीं मिल रहा है.

आन्दोलनकारियों ने द न्यूज पोस्ट से कहा कि हमें अपनी हक़ की आवाज उठाने के लिए राजभवन आना  पड़ रहा है. हमने अपना जीवन झारखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष में गुजारा. हमारे बच्चों को सरकार नौकरी दे. सरकार हमें पेंशन दे. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)