गिरिडीह (GIRIDIH) के पथ अंबा थाना क्षेत्र के एक जमीन कारोबारी के घर में चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाते हुए लगभग दो लाख रुपए और सोने के जेवरात पर हाथ साफ किया.बताया जाता है कि जमीन कारोबारी दिवाकर राय सपरिवार बगोदर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे.शादी समारोह में भाग लेकर जब वे घर लौटे तो देखा कि उनके मेन गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है.

 घर में प्रवेश करने पर देखा कि घर की अलमारी टूटे हैं. साथ- साथ-साथ अन्य सामान तितर-बितर पड़े हैं. गृह स्वामी के अनुसार अलमारी और बक्से में रखें सोने लगभग ढाई लाख का जेवर और दो लाख नगदी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. इधर गृह स्वामी द्वारा इस घटना की सूचना पचंबा पुलिस को दी है. पचंबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

रिपोर्ट:दिनेश कुमार (गिरिडीह)