जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) में बिना वर्दी के ऑटो चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. इसे लेकर बिष्टुपुर थाना के बाहर शहर में चलने वाले ऑटो का जांच अभियान चलाया गया. बिना वर्दी के ऑटो चलाने वाले चालकों से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं जांच के दौरान कई ऑटो चालक ऑटो घुमा कर भागते हुए नजर आए. पुलिस ने पीछा किया लेकिन चालक ऑटो लेकर भाग निकले.

सबके अलग अलग बहाने 

जबकि कई ने वर्दी नहीं पहनने के बहाने बनाएं. किसी ने वर्दी गीला होने की बात कही तो किसी ने वर्दी फट जाने की बात कही. पुलिस की इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में खलबली मची हुई है. बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना के एएसआई अवध कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया.अवध कुमार सिंह ने बताया- जांच के दौरान 20 ऑटो चालकों को पकड़ा गया है. उनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी और बिना वर्दी के ऑटो चलाने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. 

रिपोर्ट : अंकिता कुमारी (जमशेदपुर)