देवघर (DEOGHAR) में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना और लगातार लूट जैसी वारदात पुलिस के लिए सरदर्द बन गई है. इसपर अंकुश लगाने के लिए जिला के पुलिस कप्तान धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों की 11 दिसंबर को जमकर क्लास ली. एसपी कार्यालय में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में आज यही दोनों मुद्दा छाया रहा. एसपी ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को इसपर हर हाल में अंकुश लगाने का सख्त चेतावनी दी है.
मीटिंग बाद एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि एक कार्य योजना के तहत पुलिस मोटरसाइकिल चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज़ करने के साथ आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. आज हुई क्राइम मीटिंग में एसपी के पाठ पर पुलिस कर्मी कितना अमल करते हैं ये आने वाला समय ही बताएगा कि मोटरसाइकिल चोरी और लूट जैसी वारदात पर कितना अंकुश लग पाता है.
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments