रांची (RANCHI) JPSC  ने 11 दिसंबर को वेबसाइट पर PT परीक्षा के रिजल्ट के सन्दर्भ में नोटिस जारी की है. उस नोटिस में 49 छात्रों के रिजल्ट को रद्द कर दिया है. 8 छात्र अनुपस्थित थे. उनका भी रिजल्ट आयोग ने रद्द कर दिया है.

आयोग की नोटिस के बाद आंदोलन कर रहे छात्रों ने 11 दिसंबर को बापू वाटिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आयोग हमारे आंदोलन में उठाए कदम के बाद निर्णय लेता है.  आंदोलनरत छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि हमारे पास कई ऐसे भी सबूत हैं जो हम कोर्ट में पेश करेंगे. हमारे आंदोलन के बाद ही क्रमवार पास हुए छात्रों का रिजल्ट भी रद्द किया गया. आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि आयोग हमारे कहने के बाद ही प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की. आखिर छात्रों का OMR शीट गायब कैसे हुई. अगर गायब है तो  क्या भरोसा कि जो क्वालिफाइड छात्र हैं, उनका OMR शीट है भी या नहीं? आयोग सीधे तौर पर लाॅटरी क्यों नहीं निकालती. छात्रों ने कहा कि 15 दिसंबर को छात्रों का जिलावार आंदोलन होगा. आयोग को परीक्षा जल्द रद्द करनी होगी.


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )