दुमका(DUMKA) - दुमका जिला के पर्यटन स्थल मसानजोर डैम बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. मसानजोर डैम दुमका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पहाड़ों के बीच स्थित है. नये साल में हर साल डैम पर 15 दिसंबर से 15 मार्च तक बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचते है. मगर सैलानियों में व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी जाती है. पर्यटन स्थल में शुद्ध पेय जल, शौचालय और साफ सफाई की कमी है. जिससे नये साल में पिकनिक मनाने पहुंचने वाले पर्यटकों में नाराजगी देखी जाती है. मालिकाना हक को लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच पुराना विवाद है. इसी मामले को लेकर झारखंड सरकार की ओर से मसानजोर डैम का विकास कार्य अब तक नहीं किया गया है. दुमका जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर स्थित मसानजोर डैम दुमका ही नहीं झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है. वैसे तो यहां सालों भर पर्यटक आते हैं. लेकिन 15 दिसंबर से 15 मार्च के बीच यहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां आते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन ऐसे पर्यटक स्थल पर जो सुविधाएं होनी चाहिए उसकी घोर कमी है.
रिपोर्ट :पंचम झा (दुमका )
Recent Comments