रांची (RANCHI) - पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलन करने के मूड में है. झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों के साथ शिक्षा मंत्री ने बैठक की. नियमावाली देख पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री को 29 दिसंबर तक का अल्टीमेट दिया है. पारा शिक्षकों ने कहा कि जो टेट पास 13 हजार पारा शिक्षक हैं उन्हें स्थायी किया जायेगा. बाकि बचे पारा शिक्षकों के लिए बिहार मॉडल दिया जायेगा और सम्मानजनक मानदेय दी जाएगी. मगर पारा शिक्षकों ने बताया कि सरकार ने जो वादा किया था.नियमावाली उससे पूरा उल्टा है .पारा शिक्षकों ने कहा कि जो प्रारूप दिया गया है वह हमें मंजूर नहीं है.पारा शिक्षक फिर एक बार आंदोलन करने के मूड में दिख रहे है. पारा शिक्षक का एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ शनिवार को चार घंटे तक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बैठक हुई थी. शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि होगी लेकिन वेतनमान नहीं दिया जायेगा. नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं होने के कारण वैधानिक रूप से वेतनमान नहीं दिया जा सकता है,वेतन में 40 से 50 प्रतिशत वृद्धि कि जायेगी. इस पर शिक्षक मानने को तैयार नहीं है . पारा शिक्षकों ने कहा कि हेमंत सरकार अपने वादे से मुकरती हुई दिख रही है.हेमंत सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करती तो आंदोलन पार्ट 2 जल्द देखने को मिलेगा.
पारा शिक्षकों ने सरकार को दिया अल्टीमेट,मांग पूरी नहीं हुई तो 29 से होगा आंदोलन

Recent Comments