रांची (RANCHI) 13दिसंबर को JPSC, सहायक लोक अभियोजक (APP) अभ्यर्थी फ़ाइनल रिजल्ट की प्रतीक्षा में आयोग के बाहर THE NEWS POST की टीम से बात करते हुए कहा कि 2018 की विज्ञापन संख्या 3/18 में कुल143 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन निकाला गया था. इसकी पीटी  परीक्षा 2019 में ली गयी थी. मेंस की परीक्षा 2020 में ली गयी थी. इंटरव्यू 2021 के अक्टूबर महीने में लिए गए थे, दो महीने बीत जाने पर भी फ़ाइनल रिजल्ट नहीं निकाला गया है.

उम्र सीमा भी नहीं बचेगी अगर रद्द कर दिया जाएगा 

अभ्यर्थियों के मुताबिक इससे पहले लिए गए परीक्षा में इंटरव्यू के 15 दिनों बाद रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने से अभ्यर्थियों में असंतुष्टि का माहौल बन गया है. उनकी माने तो उन्होंने THE NEWS POST से उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द होने की भी बात की अफवाह उड़ रही है.आयोग आकर किसी अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो बात नहीं हो पायी. इन अभ्यर्थियों ने कहा कि JPSC का परीक्षा विवादों से घिरा होने के कारण यह डर बना रहता है. ऐसे में उम्र सिमा भी ख़त्म हो जाएगी अगर ऐसे परीक्षाएं रद्द होंगी.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)