खूंटी(KHUNTI) मारंगहादा थाना पुलिस ने बिरसा मुंडा के हत्या आरोपी सोमा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बिरसा मुंडा अपने मित्र सोमा मुंडा के साथ बाजार घूमने गए थे. घूम कर लौटने के क्रम में मारंगपीडी के समीप के ईट से बिरसा मुंडा के सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया था और शव को पास के झड़ी में छुपा दिया. बिरसा मुंडा की पत्नी पार्वती देवी ने थाना में लिखित आवेदन दे कर सोमा मुंडा पर प्राथमिकी दर्ज कराया था.बिरसा मुंडा की हत्या 08 दिसंबर को कर दी गयी थी.पुलिस ने घटना स्थल से खून लगी ईट और एक जिओ का फोन बरामद किया है.

रिपोर्ट :मुजफ्फर हुसैन (खूंटी )