धनबाद (DHANBAD) स्टेशन से भूली तक रेलवे ने बॉउंड्री वाल का निर्माण कर लाइन को सुरक्षित करने का काम अभी शुरू ही किया है कि विरोध शुरू हो गया. पूर्व मंत्री कांग्रेस व नेता मन्नान मल्लिक ने 15 धनबाद रेल मंडल प्रबंधक से मिलकर वासेपुर, रहमतगंज, शमशेर नगर, पांडवपाला आदि के लोगों की इससे होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. इस संबंध में उन्होंने डीआरएम को एक पत्र भी दिया.
पत्र में कहा गया है कि रेलवे जो लाइन के अगल-बगल चार दिवारी का निर्माण करा रहा है, उससे वासेपुर, रहमतगंज, शमशेर नगर और पांडर पाला के लोगों को काफी परेशानी होगी. उन्होंने यह भी कहा है कि भूली से धनबाद स्टेशन तक 70 फीट जमीन का अधिग्रहण किया गया है. अगर रेलवे को बाउंड्री वॉल करना बहुत जरूरी है तो धनबाद से भी 70 फुट जमीन का ही अधिग्रहण किया जाए और दो फ़ीट ओवरब्रिज या अंडरपास बने. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो. बता दें कि रेलवे ने मंगलवार को मुनादी कर लोगों को चेतावनी दी कि गैर कानूनी ढंग से लाइनपार नहीं करें, ऐसे में जान का खतरा तो है ही ,परिचालन में भी व्यवधान उत्पन्न होता है. ऐसे में रेलवे की योजना है कि लाइन के दोनों तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण करा कर रेलवे लाइन को सुरक्षित किया जाय.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
                            
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments