गुमला (GUMLA) : रांची गुमला मुख्यपथ पर शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ कि लोग दहशत में आ गए. दरअसल सड़क पर जब सभी गाड़ियां अपनी रफ्तार में गुजर रही थी, तभी गुमला से रांची की ओर आ रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई. हादसा जिला के सिसई थाना क्षेत्र के रेरवा गांव के समीप का है. कार में आग लगने से राह पर जा रहे लोग हदस से गए. पर राहत की बात यह है कि कार धू-धू कर जल गई लेकिन गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .
Recent Comments