गिरिडीह ( GIRIDIH) -  चौथे चरण के मतदान की ड्यूटी में गिरिडीह के बगोदर आए एसएसबी के जवान की मौत गुरुवार को गोली लगने से हो गई.  मृतक विजय भारती दुमका के शिकारीपाड़ा का रहने वाला था और एसएसबी का जवान था. गुरुवार की सुबह ही अपने बटालियन के साथ शुक्रवार को चौथे चरण का मतदान कराने पहुंचा था. 35 वर्षीय एसएसबी जवान विजय भारती को गोली कैसे लगी और कहां लगी, यह तो स्पस्ट नहीं हो पाया. लेकिन घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा है.

 पुलिस पहुंची घटनास्थल

जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह और बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार भी मृतक जवान को लेकर घटना की जानकारी लेने पहुंचे. लेकिन गोली मृतक के सिर पर लगी, इस दौरान तुंरत उसे बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डा. सुरेश चाौधरी ने जवान की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चर्चा कई तरह का है. चर्चा इस बात को लेकर भी है. मृतक जवान विजय भारती बगोदर के तिरला मोड़ स्थित एक स्कूल में ड्यूटी के लिए रुका था, चर्चा यह भी है कि जवान को गोली बगोदर थाना में ही लगी है. लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. तो दूसरी तरफ पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

रिपोर्ट -- दिनेश कुमार, गिरिडीह