हजारीबाग(HAZARIBAG) - भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा परिचर्चा का दौर शुरू है. बैठक में झारखंड के वर्तमान स्थिति का मामला गरमाया हुआ है. मुख्य रूप से कैसे वर्तमान राज्य सरकार को घेरा जाए इसे लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.बैठक में पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ,राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर गंभीर टिप्पणी किया है.
ईडी राजा के तह तक पहुंच चुकी है: निशिकांत दुबे
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों सरकार के खिलाफ आग उगलने का काम कर रहे हैं. आए दिन एक से खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के किया है.आज हजारीबाग पहुंचे निशिकांत दुबे ने कहा कि ईडी राजा के तह तक पहुंच चुकी है. बहुत जल्द लंका जल जाएगा. अमित अग्रवाल विनोद सिंहा की भूमिका में है और प्रेम प्रकाश उनके परिजन हैं.
झारखंड का हर एक जिला बदनाम हुआ है: अनंत ओझा
दूसरी ओर राजमहल विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सोरेन पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि झारखंड का हर एक जिला बदनाम हुआ है .2500 रुपैया घूस की रकम पकड़ने जब भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता जाती है,तो वहां करोड़ों रुपया बरामद होता है.ऐसे में समझा जा सकता है कि राज्य की स्थिति बेहद खराब है. कार्यसमिति की बैठक में निश्चित रूप से झारखंड में उलगुलान की रणनीति तैयार की जाएगी.
रिपोर्ट: राकेश कुमार(हजारीबाग)

Recent Comments