देवघर| झारखंड में एक और एयरपोर्ट के निर्माण का काम अब अंतिम चरण में है। देवघर में जल्द ही नया एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाला है। झारखंड के देवघर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगी जिससे शहर के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलने लगेगी।
देवघर के बाबा बैधनाथ धाम मंदिर की ख्याति को देखते हुये यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट तैयार किया गया है। देवघर एयपोर्ट शुरू होने से संथाल परगना के सभी जिलों सहित पड़ोसी राज्यों के हवाई यात्रियों को भी लाभ मिलेगा ।
टर्मिनल बिल्डिंग का काम अब अंतिम चरण में
देवघर एयरपोर्ट का लगभग 85 प्रतिशत काम हुआ पूरा
देवघर (DEOGHAR)एयरपोर्ट का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। एटीसी टॉवर (ATC TOWER)और टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी अब अंतिम चरण में है। देवघर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक संदीप ढींगड़ा के अनुसार आगामी अगस्त माह के अंत तक सभी काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच देश के कई जाने माने एयरलाइन कंपनी से यहां से उड़ान शुरू करने के संबंध में अंतिम दौर की वार्ता चल रही है कोरोना और लॉकडाउन के कारण सिविल वर्क के लिए मेटेरियल आने में काफी देरी हुई जिस वजह से काम में बाधा पहुंची है। फिर भी अगस्त के अंत तक सभी काम पूरा कर लेने की कोशिश की जा रही है। संभावना है कि सितंबर में यहां से कमर्शियल उड़ान शुरू हो सकती है।
एयरपोर्ट का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढावा
देवघर में हवाई सेवा शुरू हो जाने से देश के बडे शहरों की दूरियां कम हो जाएंगी,धार्मिक पर्यटन को बढावा मिलेगा,विश्व प्रसिद्ध बैधनाथ धाम मंदिर आने वाले श्रद्धालूओं की संख्या भी बढेगी.गंभीर रूप से बिमार मरीजों
को एयर लिफ्ट कराना भी आसान होगा।
हवाई शुरू होने से बडे शहरों की दूरियां होगी कम
बड़े पैमाने पर रोजगार के खुलेंगे रास्तें
देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है..एयरपोर्ट ऑपरेशनल होने पर यहाँ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ऐसे में अब जिला प्रशासन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिल कर क्षमता के अनुसार इसमें अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सोच रहा है। देवघर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के बाद देवघर सहित बिहार,बंगाल के एक दर्जन से अधिक जिलों के लिए एयर कनेक्टिविटी के तौर पर बड़ा वरदान तो साबित होगा, साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार का भी बड़ा जरिया बनने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन और एएआई(AAI) ने मिल कर संभावित रिक्तियों की एक रूप-रेखा तैयार करने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट निर्माण के बाद इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन (RELIGIOUS TOURISM)को बढ़ावा मिलने से भी बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बीच नागर विमानन सचिव स्तर पर सभी प्रमुख एयरलाइन्स ऑपरेटर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग (VIRTUAL MEETING)कर यहाँ से विमान सेवा शुरू करने की पेशकश की गई है...कुछ एयरलाइन्स (AIR LINES)ने यहां के यात्री क्षमता को देखते हुए यहाँ से विमान सेवा शुरू करने में रुचि भी दिखाई है
देश के हवाई मानचित्र पर देवघर का नाम अंकित
झारखंड में रांची के बाद देवघर ही बड़ा हवाई अड्डा होगा, जहां से देश की कई नामी-गिरामी एयरलाइन्स कंपनियां यात्री सेवा शुरू करेगी । इसके बाद देश के हवाई मानचित्र पर देवघर का नाम अंकित होने की बात हो या यहाँ के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होने की बात,यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा । गौरतलब है कि लगभग 654 एकड़ भूमि में फैले इस एयरपोर्ट के निर्माण तकरीबन 401 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है। । इसका टर्मिनल भवन 4000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ये एयरपोर्ट एयरबस 320 विमानों के ऑपरेशन के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा । टर्मिनल बिल्डिंग में छह चेक-इन काउंटर होंगे,दो आगमन प्वाइंट और 200 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट 85 प्रतिशत बनकर तैयार है। अगस्त तक काम पूरा करने के लक्ष्य के साथ लक्ष्य,इंडिगो,स्पाइस जेट, एयर एशिया एयरलाइन्स विमान सेवा शुरू करने को तैयार है । सितंबर से कमर्शियल उड़ान शुरू होने की संभावना है
रिपोर्टः रितुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments