टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुरुजी का शव पैतृक गाँव नेमरा पहुँच चुका है. उनके आवास पर गाँव वालों से लेकर, माननीयों, परिजानों और शुभचिंतकों का तांता नजर आ रहा है. कुछ ही देर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पिता के अंतिम दर्शन पर सीएम हेमंत खुद को संभाल नहीं पायें और फफक कर रो पड़े. 

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

गुरु जी के पैतृक गांव नेमरा में सन्नाटा पसर गया है. उनके परिवारजनों, झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है. सबकी आँखें नम हैं. शिबू सोरेन के पैतृक आवास नेमरा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, पुलिस और प्रशासन की टीमें वहाँ मौजूद हैं. अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे और शांतिपूर्ण माहौल बना रहे.