बोकारो(BOKARO)-बोकारो इस्पात संयंत्र में बीएफ-3 कास्ट हाउस लिफ्ट के बेसमेंट में गिरकर 55 वर्षीय बीएसएल कर्मी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बीएसएल कर्मी की पहचान प्रयाग रजवार के रुप में की गई है. जो मंगलवार को नाइट ड्यूटी में तैनात था. तत्काल उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया.जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक इस्पात कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गाया है. वहीं इस घटना के बाद बोकारो स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है. हाल के दिनों प्लांट के अंदर एक के बाद एक घटना घट रही है. हालांकि अब तक इस संदर्भ में प्रबंधन के तरफ से किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है.वहीं बीएसएल कर्मी के मौत के बाद स्थानीय मजदूर संगठनों ने मृतक के परिजनों को नौकरी देने की मांग की है.