पलामू(PALAMU)- हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कुशुआ गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. देवरी ओपी थाना के कुसुआ गांव की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया है.जिसके बाद पीड़िता के चाचा ने देवरी ओपी में एक आवेदन दिया है.दिए गए आवेदन में बताया गया है की पीड़िता के पिता एक मामले में जेल में है जिसे छुड़ाने के लिए पीड़िता की माँ मेदिनीनगर गई हुई थी.नाबालिग घर में अकेली थी. नाबालिग को घर पर अकेला देख, गांव के मनीष यादव और मुरारी यादव ने घर मे घुस कर युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.वहीं काफी शोर शराबे के बाद  लोग पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा.इसके बाद इस घटना की सूचना देवरी ओपी थाना को दिया गया. इस बीच दोनों आरोपी ने ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गए. हालाँकि देवरी ओपी ने एक आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुरारी यादव अभी भी फरार है.

रिपोर्ट -एस के चंदेल,हुसैनाबाद