धनबाद ( DHANBAD) - के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार के भूमि पूजन के दौरान रविवार की सुबह हुए फायरिंग व बम बाजी की घटना को लेकर जहां कंपनी के साइड इंचार्ज सुरेश सिंह ने मामले की शिकायत चौहान बंधुओं के खिलाफ लोयाबाद थाना में किया है तो दूसरी ओर स्थानीय महिलाओं ने कंपनी के कर्मियों पर छेडखानी का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. साथ स्थानीय महिलाएं कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है.
रंगदारी के लिए दबाव बना रहे चौहान बंधु
कंपनी के साइड इंचार्च सुरेश सिंह ने बताया कि वर्चस्व कायम करने लिए अरुण चौहान और हरेंद्र चौहान अपने समर्थकों के साथ रैयत ग्रामीणों की आड़ लेकर नियोजन दिलाने के नाम पर कंपनी पर रंगदारी के लिए दबाव बना रहा है. जबकि कंपनी जिसकी जमीन लेगी उसको नियोजन देने के लिए तैयार है. ग्रामीणों से वार्ता भी हो चूंकि है. लेकिन नेतागिरी के चक्कर में कुछ लोग पिछले 15 दिन से काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. कंपनी अधिकारी के अनुसार हरेंद्र चौहान पर कई आपराधिक मामला पहले से ही दर्ज है. और वे लोग कम्पनी पर अपना राज कायम करना चाहते है.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
इधर धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. द न्यूज़ पोस्ट द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है और वह पूरे मामले की जांच पुलिस पदाधिकारी से करा रहे हैं जो भी अपराधी तत्व इस घटना में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि धनबाद के कनकनी में गोलीबारी की घटना से आउटसोर्सिंग अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत है. नियोजन के नाम पर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों से उन्हें अपने जान का भय सता रहा है और यदि सुरक्षा नहीं मिली तो कंपनी खनन का कार्य कैसे करेगी, वही कंपनी के अधिकारी का कहना है कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो कंपनी कोयला का उत्पादन कर बीसीसीएल को उपलब्ध कैसे कराएगी. साथ ही समय से लक्ष्य पूरा नहीं होने पर कंपनी के साथ उनका भी आर्थिक नुकसान होगा. कंपनी प्रबंधन ने एसएसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह,धनबाद.
Recent Comments