सिमडेगा(SIMDEGA)-सिमडेगा सदर अस्पताल की एक बडी लापरवाही आज फिर सामने आई है स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला को कोविड वैक्सीन के अलग अलग डोज दे दिया गया. दरअसल अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुषमा की बड़ी बहन अनीमा आज कोविड वैक्सीन का अपना दुसरा डोज लेने सदर अस्पताल पंहुची. पहला डोज कोवैक्सीन लिया था लेकिन जब दूसरा डोज लेने पहुंची तो रजिस्ट्रेशन में कोविशिल्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया गया. रजिस्ट्रेशन के बाद पर्ची लेकर ये वैक्सीन लगाने पंहुची जहां पर्ची के अनुरूप कोविशिल्ड का डोज दिया गया. कुछ देर में युवती के हाथ में दर्द होने की शिकायत के बाद जब उसके पुराने पर्ची और आज की पर्ची की मिलान की गई तो यह बात सामने आयी कि अलग अलग वैक्सीन का डोज दिया गया है.
स्वास्थकर्मी अब लगे हैं अपनी गर्दन बचाने में
गलत वैक्सीन लगाने के बाद से दोषारोपण कर स्वास्थ्य कर्मी अपना गर्दन बचाने में लगे है सभी स्वास्थ्य कर्मी खुद को फंसता देख एक दुसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं. इतना ही नहीं बाद अपनी गलती छिपाने के लिए कर्मियों ने आज की पर्ची पर कोविशिल्ड काट कोवैक्सिन लिख दिया. लेकिन तब तक खिलाड़ी की बहन को वैक्सीन का गलत डोज लग चुका था.
अब ये वाकई में लापरवाही है या फिर प्रयोग
हाल में ही ये भी बातें सामनें आई हा की कोविड़ के दो अलग अलग डोज लेने से इन्यूनिटी बूस्ट करने का करेगी, लेकिन जो सिमडेगा के सदर अस्पताल में सामने आया है वो वाकई में ये एक प्रयोग है या लापरवाही.
Recent Comments