पलामू(PALAMU)- ऑनलाइन खतिहान और रजिस्टर टू में हुई त्रुटि को दूर करने, लंबित रसीद ,म्यूटेशन का काम युद्धस्तर पर करने को लेकर स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उपायुक्त से बात की है.बातचीत में उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विस क्षेत्र के सभी अंचलों में हाल सर्वे ऑनलाईन में गड़बड़ी की वजह से भूमि विवाद के मामले काफी बढ़ गए हैं.साथ ही उन्होंने उपायुक्त को बताया कि किसान और आम नागरिक राजस्व रसीद कटाने और म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. जिसके लिए वे राजस्व रसीद और म्यूटेशन का कार्य कैंप लगाकर कराएं. जिससे लोगों का काम आसानी से हो सके. बता दें कि इस मामले में परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर क्रार्यवाही की जाएगा.

भूमि संबंधित ऑनलाईन हुई त्रुटियों के सुधार के लिए सप्ताह में दो दिन हुसैनाबाद में लगेगा कैंप 

उपायुक्त ने भूमि संबंधित ऑनलाईन हुई त्रुटियों के सुधार के लिए सप्ताह में दो दिन हुसैनाबाद में कैंप आयोजित करने का आदेश दे दिया है. कैंप में क्रमवार सुनवाई की जा रही हैं.उन्होंने सभी अंचल पदाधिकारियों को राजस्व रसीद और म्यूटेशन का काम युद्धस्तर पर करने का भी निर्देश दिया है.इस मामले में मिनी सर्वें कराने की बात सामने आई है.मौके पर विधायक श्री सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को राजस्व रसीद कटवाने या म्यूटेशन में परेशानी होती है,तो वह प्रखंड कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में प्रतिनियुक्त कार्यकर्ता से मिलकर समस्या बता सकते हैं. जहां उनकी समस्या का निदान कराया जायेगा. उन्होंने हुसैनाबाद विस क्षेत्र में खाद की किल्लत के साथ-साथ खाद की हो रही कालाबाजारी की सूचना के संबंध में भी उपायुक्त से बात की.बता दें कि उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए समाधान करने की बात कहीं है.

रिपोर्ट:एस के चंदेल,पलामू,हुसैनाबाद