धनबाद(DHANBAAD) निगम चुनाव की तिथि अभी तय नहीं हुई है लेकिन सभी दलों में घमासान मचा हुआ है। सभी चुनाव लड़ने को आतुर हैं .सरकार ने यह फैसला जरूर कर दिया है कि पार्टी आधार पर निकाय चुनाव नहीं होंगे. धनबाद भी इससे अछूता नहीं है .धनबाद कांग्रेस में ज्यादा उछल कूद चल रही है .पूर्व मंत्री वह कांग्रेस नेता मन्नान मलिक इसमें सबसे आगे आगे चल रहे हैं. सरकार की निर्दल चुनाव कराने की घोषणा से पहले ही उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में एक बैठक कर मेयर चुनाव लड़ने के लिए अपने नाम का प्रस्ताव करा लिया.बहुत खुलकर तो वे लोग कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन दबी जुबान से कह रहे हैं कि मन्नान साहब को अब आराम करना चाहिए और मेयर सीट किसी युवा को लड़ने देना चाहिए. दो चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे शमशेर आलम कहते हैं कि मन्नान साहब अब बुजुर्ग हो गए हैं, उन्हें आराम करना चाहिए जिला उपाध्यक्ष रविंदर वर्मा तो उनके पुराने बयानों को याद दिलाते हैं हुये कहा है की उन्हें संयास ले लेना चाहिए .राजनीति से संन्यास की बात 2014 में भी उन्होंने कही थी. इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि कांग्रेस में मेयर का चुनाव लड़ने के उत्सुक लोगों की संख्या दो अंकों में है पार्टी का अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन उनका प्रयास होगा कि रायशुमारी कर किसी एक ही उम्मीदवार को चुनाव में खड़ा कराया जाए मन्नान मल्लिक के प्रयासों पर वे सीधे-सीधे कहने से बचते दिखे. इधर कांग्रेस के वरीय नेता अनंत नाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह जैसे लोग भी मन्नान मलिक के इस कोशिश को सही नहीं ठहराया है.उनका मानना है कि युवा ब्रिगेड ही मैदान में आगे आने चाहिए मन्नान मलिक को अब चुनावी राजनीति से दूर ही रहना चाहिए. आगे होता क्या है यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन कांग्रेस में उठापटक का सिलसिला जारी है . इधर मन्नान मलिक का कहना है की धनबाद के लोग उन्हें चाहते हैं ,वोट उनको देते हैं ,उन्हीं के दबाव पर वे मेयर का चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं .वह भी चाहते हैं कि कोई युवा आगे आए और चुनाव लड़े लेकिन वोट तो कांग्रेस में मन्नान मलिक को ही मिलता है.
निगम चुनाव को लेकर सभी दलों में घमासान, कांग्रेस नेता मन्नान मलिक ने अपने नाम का प्रस्ताव रखा

Recent Comments