रांची(RANCHI) झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की  एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गयी है. रांची के मेदांता अस्पताल  में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.  बता दें कि कुछ महीने पहले ही कोरोना से संक्रमित  होने के कारण शिक्षा मंत्री की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें चेन्नई में भर्ती कराया गया था जहां उनका काफी लंबे समय तक  इलाज चला था. शक्रवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके तुरंत बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉ तापस की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.