गिरिडीह(GIRIDIH)-कोलकाता से गिरिडीह के धनवार आ रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद मृतक विजय पासवान का शव धनवार पहुचां. शव के पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और धनवार-सरिया के मैन रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों के इस सड़क जाम किए जाने के कारण सड़को पर वाहनों की कतार लग गयी जिसके बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने तोपचाची थाना पुलिस के साथ धनवार थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

बताते चले की मृतक धनवार के जरीसिंगा गांव का रहने वाला विजय पासवान था.जानकारी के अनुसार मृतक 19 अगस्त को कोलकाता से धनवार आने के लिए बस पकड़ा था. जिसके बाद काफी समय के बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे.इसी बीच धनबाद जिले के तोपचांची पुलिस द्वारा परिजनों को विजय की दुर्घटना की जानकारी मिली.जानकारी पर परिजन जब धनबाद पहुंचे ,जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया. जहां करीब एक सप्ताह इलाज के बाद गुरुवार को विजय की मौत हो गई.

मामले की जाँच में जुटी पुलिस

इधर इस मामलें में पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात सामने आई है.तोपचांची पुलिस द्वारा शुक्रवार को बस जब्त किया गया है.वहीं चालक निसार अंसारी और खलासी जीवलाल यादव, कंडक्टर सिकंदर वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी,पूर्व से कोलकाता में उसका इलाज चल रहा था.इधर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को अधिकारी समझाने के लिए भी पहुंचे लेकिन ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है.