झारखंड के गुमला की रहने वाली अभिनेत्री परी पासवान द्वारा दहेज के मामले में अपनी पति नीरज पासवान को जेल भेजवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

कतरास बाजार स्थित ससुराल वालों द्वारा शनिवार को प्रेसवार्ता कर अपनी बहु पर राजकुंद्रा की अश्लील पॉर्न फ़िल्म में काम करने और दहेज़ का केस हटवाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। वहीं नीरज के भाई चंदन पासवान ने अपने भाभी पर भोलेभाले दो युवकों से शादी का झांसा देकर फंसाने और पैसा ऐंठने का आरोप लगाया है। वहीं दहेज़ के झूठे केस में नीरज को जेल भेजवाने व ससुराल वालों पर दहेजप्रथा का दफ़ा498 का फर्जी मामला दर्ज का भी आरोप लगाया है।इधर जवाब में  रविवार को कतरास लिलोरी मंदिर परिसर के लक्ष्मण धर्मशाला में मिस इंडिया यूनिवर्स प्रियंका पासवान उर्फ परी पासवान ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।


प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परी पासवान ने मीडिया को बताया कि उनके पति के परिजनों के द्वारा दुर्गा कॉलोनी में शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाया गया है। प्रेसवार्ता में उनके पति के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उनकी एक बेटी भी थी जिसकी जानकारी उनके पति और उनके परिजनों को नहीं थी जो कि सरासर गलत है ।शादी से पहले मेरे पति मेरे घर आते थे और मेरी बच्ची के साथ खेलते थे जिसका फोटो और वीडियो मेरे पास मौजूद है। मैंने पहले भी शादी की है ,इसकी जानकारी ससुराल वालों को भी है। मैंने तलाक़ लेने के बाद ही दूसरी शादी की है।


और जहां तक राज कुंद्रा के प्रोडक्शन में पोर्न मूवी में काम करने का सवाल है ,तो मैं एक मॉडल हूं और मॉडल होने के नाते मैं वहां काम खोजने गई थी, जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिलाकर मेरे साथ गलत वीडियो बनाया गया। जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर इसके बारे में केस भी किया है, जिसका कॉपी मेरे पास मौजूद है। मेरे ससुराल पक्ष के लोग अपनी गलती और अपनी बुराई को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। कभी हम पर पैसे मांगने का आरोप ,तो कभी कुछ भी आरोप लगाकर मेरी कैरियर खराब करने में जुटे है । मैं अपने ससुराल वालों पर मानहानि का मुक़दमा करूंगी।