चतरा(CHATRA)- हंटरगंज प्रखंड के जबड़ा पंचायत के बांका में नव निर्माण उप स्वास्थ्य के पिछे पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव लटकता मिला. जिसमें मृतक की पहचान गेंजना पंचायत के खरांटी गांव निवासी अशोक यादव के रूप में की गयी. जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को और पुलिस को दी गयी है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से नीचे उतार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए दिया है. दूसरी तरफ युवक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है, मामलें में परिजनों का कहना है की युवक अपने चचेरे भाई के ससुराल नवाडीह पनारी पंचायत के गोसपुर गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया. वहीं कुछ लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहींं इस मामलें में पुलिस का कहना है की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा और जांच के नतीजों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.