पाकुड़(PAKUD)- उपायुक्त पाकुड वरुण रंजन और जेएसएलपीएस सीईओ नैंसी सहाय ने पाकुडिया प्रखंड का दौरा किया. जिसमे सखी मंडल की दीदियों द्वारा अधिकारियों को बुके और उपहार देकर पारंपरिक परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया.इस दौरान यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में सखी मंडल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही यहाँ की दीदियों और जोहार परियोजना अंतर्गत बने उत्पादक समूह के सदस्यों से खुलकर बातचीत की और उनकी समस्याओं सहित अन्य जानकारी हासिल किया.वहीं उन्होंने उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश देकर स्वरोजगार कार्यक्रम को और बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया.इसके साथ ही बंनोग्राम गांव में बने मुर्गी शेड का निरीक्षण किया और वहां पल रहे चूजों की बेहतर देखभाल का निर्देश दिया.जिसके बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दोमंगाडिया में चूजा पालन के मदर यूनिट का निरिक्षण किया, जहाँ सोनाली नश्ल के 1500 चूजों का पालन पोषण के साथ साथ वेक्सिनेशन सहित अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है.वापसी के दौरान दोनों अधिकारीयों ने पाकुडिया प्रखंड परिसर में बने दीदी कैफे का भी निरीक्षण कर वहां की संचालिकाओं को कैफे में समोसा , कॉफी अदि भी रोजाना तैयार करवाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त वरुण रंजन और जेएसएलपीएस सीईओ नैंसी सहाय ने पाकुडिया प्रखंड का किया दौरा, समस्याओं से हुई अवगत

Recent Comments