धनबाद(DHANBAD)-धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर अजित लुईस लकड़ा की आज सुबह मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएसीएच भेज दिया है.इस मामले में पुलिस पदाधिकारी ने बताया की सुबह में अभियंता बोकारो से धनबाद आ रहे थे तभी अचानक बैंक मोड़ के पास उनकी तबियत बिगड़ गई और सीने में दर्द उठने पर उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में जालान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.इधर अभियंता की मौत की खबर पाकर मृतक की पत्नी डॉ वीणा लकड़ा और अन्य परिजन हॉस्पिटल पहुँचे.लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.मृतक अजित लुइस लकड़ा रांची मांडर के रहने वाले थे.बताया जा रहा है कि अजित लुईस लकड़ा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे. वे 34 वां नेशनल कॉमन वेल्थ गेम्स के 28.34 करोड़ के घोटाले में आरोपी भी थे और इस मामले में इनपर एसीबी ने कोर्ट गिरफ़्तारी वारंट भी ले रखा था.हालंकि अजित लुईस लकड़ा सेवा से रिटायर होने से पहले ही दुनिया से विदा हो गए.
धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर की मौत, रिटायरमेंट से एक दिन पहले दुनिया से हुए विदा

Recent Comments