खस्सी टूर्नामेंट में चीयर लीडर्स का जलवा , विधायक से लेकर समर्थक और खिलाड़ी से लेकर दर्शक सभी ने उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज़्ज़िया 

पूर्वी सिंहभूम - बहरागोड़ा विधानसभा के चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत के लुधियासोल में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में उड़ी कोरोना गाईलाईंस की धज्जियां, खुद विधायक समीर मोहंती अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और किक मारकर फाईनल मैच का उद्घाटन किया।इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी, कथित तौर पर बाहर से लाई गई चियर्स  लीडर्स से लेकर दर्शक तक किसी ने  ना तो मास्क पहना था और ना ही किसी ने  सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखा

. खुद विधायक ने भी भीड़ में मास्क नहीं पहना था।कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुए। जिस तरह कार्यक्रम के दौरान फुटबौल के आयोजन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अश्लीलता का प्रदर्शन एक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में  हुआ उसकी आलोचना खूब हो रही है .