धनबाद (Dhanbad )  धनबाद ज़िले की  ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने  के लिए उपायुक्त  संदीप सिंह ने यात्री ऑटो का रूट निर्धारित किया है. नया रूट कल 20 सितंबर 2021 से प्रभावी होगा. 20 सितंबर से सभी यात्री ऑटो को सामने प्रारंभ एवं अंतिम पड़ाव तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत यूनिक कोड को स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य होगा. ऑटो चालकों को अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो के सभी कागजात तथा निर्धारित ड्रेस कोड,  स्काई ब्लू शर्ट एवं ब्लैक पेंट पहन कर ही ऑटो का परिचालन कर सकते है.

इस प्रकार होगा नया रूट

सिंदरी, भौंरा, लोदना, पाथरडीह तथा मोहलबनी से आने वाले सभी तिपहिया यात्री वाहनों  का अंतिम ठहराव झरिया 4 नंबर बस स्टैंड के पास होगा. झरिया चार नंबर बस स्टैंड से धनबाद स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 400 निर्धारित की गई है. कतरास की ओर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव करकेंद मोड़ होगा. करकेंद मोड़ से धनबाद स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 100 रहेगी. महुदा की ओर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव पुटकी होगा. पुटकी से करकेंद मोड़ होते हुए केवल 250 ऑटो धनबाद स्टेशन तक आ सकेंगे.  राजगंज, तोपचांची से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव बरवाअड्डा, किसान चौक होगा. बरवाअड्डा किसान चौक से धनबाद बस स्टैंड होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन तक आने वाले ऑटो की संख्या 200 रहेगी. चिरकुंडा, निरसा, टुंडी तथा पूर्वी टुंडी से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव गोविंदपुर बाजार होगा. गोविंदपुर बाजार से स्टील गेट होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन तक आने वाले ऑटो की संख्या 400 निर्धारित की गई है.
बलियापुर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव स्टील गेट होगा.  भूली से धनबाद रेलवे स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 150 निर्धारित की गई है. धनबाद के डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने द न्यूज़ पोस्ट को बताया कि  तिपहिया यात्री वाहन के रूट निर्धारण हेतु विभिन्न संघो के द्वारा सूची उपलब्ध कराई गई है. प्राप्त सूची में से सभी तरह के कागजात सही पाए गए 667 वाहनों को निर्धारित रूट में परिचालन हेतु पास निर्गत किया गया है. 
उन्होंने कहा तिपहिया यात्री वाहन स्वामी 19.09.2021 (रविवार) समय सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक जिला परिवहन कार्यालय, धनबाद में उचित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर अपना रूट पास प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें. 20.09.2021 से उक्त वाहन को पास के साथ ही वाहन परिचालन की अनुमति होगी. 
साथ ही अन्य वाहन संचालकों को शीघ्र ही वाहन से संबंधित सभी कागजात सही करवाते हुए कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है जिससे कि उन्हें पास निर्गत किया जा सकें. ग़ौरतलब है कि बसों को रेगुलेट करने के बाद ऑटो के रूट ,संख्या और पड़ाव निर्धारण से आम लोगों ट्रैफिक जाम से जरूर निज़ात मिलने के आसार है. लेकिन धनबाद शहर में ऑटो के बार बार बदलने से यात्रियों को किराये का बोझ भी उठाना पड़ेगा. ऐसे में ऑटो किराया की मनमानी को रोकने के लिए आम यात्री भाड़ा निर्धारित करने व प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने की मांग कर रहें है.