धनबाद (Dhanbad) धनबाद के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग में वसूली को लेकर हंगामा मचा है. विभाग के कनीय अभियंताओं व एई ने प्रभारी कार्यापालक अभियंता आर पी सिंह मंत्री के नाम पर खुलेआम पैसे की मांग करने और नहीं देने पर प्रताड़ित करते आरोप लगाया है.यह आरोप लगाने वालों में सहायक अभियंता विमल किशोर सिंह ,रमाकांत अकेला ,सतीश कुमार,सुरेंद्र महतो ,बबलू दास आदि शामिल हैं. हालांकि कार्यपालक अभियंता इसे साजिश बता रहे हैं. विभाग के ठेकेदारों ने भी इन आरोपों की पुष्टि करते हए मांग कर दी है कि यहाँ से सभी का सामुहिक तबादला कर दिया जाए.यह भी चर्चा है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद सभी को रांची बुलाया गया था. मेल मिलाप का प्रयास भी किया गया. विभाग के अभी मंत्री आलमगीर आलम है. पहले तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा है कि मामले की जाँच होगी और विवादित कार्यपालक अभियंता राम प्रकाश सिंह हटाये जाएंगे. मंत्री ने विभागीय सचिव को आदेश दिया है कि जाँच के लिए उच्चस्तरीय कमिटी बनाई जाय, जो पंद्रह दिनों में रिपोर्ट दे. धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा इस पूरे प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. तभी तो मंत्री जी के लिए विभाग का कार्यपालक अभियंता वसूली करने के लिए अपने अधीनस्थ पर दबाव बना रहा है. झारखंड में ये सब क्या चल रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद अब आगे देखना है कि होता क्या है ,साहब पर गाज गिरती या नहीं ,मामले में साहब की तबादले की कार्रवाई होगी या शिकायत करने वाले के साथ मैनेज कर लीपापोती होगी ,ये सब कुछ दो सप्ताह के भीतर पता चल जाएगा. इस वाकया से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जहां रिश्वतखोरी को लेकर चर्चा में है. वहीं शर्म हया को ताक पर रखने वालें अधिकारियों की तो खूब किरकिरी हो रही है. हालांकि धनबाद के डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने पूरे मामले की जानकारी ले कर जांच कराने की बात कह रहें है. उन्हें भी भरोसा नहीं हो रहा कि आख़िर प्रभारी कार्यपालक अभियंता ऐसा कैसे कर सकते है.
Recent Comments