जामताड़ा ( JAMTADA) बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी दुमका से रांची जाने के क्रम में जामताड़ा के पसोई में रूके. जहां सीएम हेमंत सोरेन पर भाषा विवाद और विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन को लेकर निशाना साधा.
जामताड़ा पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी का पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि भारत कोई मजहबी राज्य नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी बार बार यह कहती है कि लोकतंत्र का जो मंदिर है. उसे लोकतंत्र का मंदिर ही रहने देना चाहिए. उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. क्योंकि भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है. यहां इतने पंथ इतने संप्रदाय हैं. अगर सबों के लिए एक एक कमरा आवंटित कर दिया जाएगा. तो विधानसभा का महत्व नहीं रह जायगा. कोई दूसरा सभा ही बन जाएगा.
बाबूलाल मरांडी ने मगही और भोजपुरी पर भद्दी प्रतिक्रिया देने पर हेमंत सोरेन की खिंचाई की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जैसे व्यक्ति को छोटे से छोटे भाषा समुह के लोगों को सम्मान करना चाहिए. उन्होंने झारखंड सरकार को भाषा फार्मूला तय करने का सुझाव दिया है. जिसके अनुसार नियुक्ति में प्राथमिकता देकर भाषा विवाद की गुत्थी सुलझे.
रिपोर्ट : आरपी सिंह,जामताडा
Recent Comments