धनबाद(DHANBAD) के कतरास में वर्चस्व की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. जलेश्वर और ढुल्लू के समर्थक मुंशीगिरी की आड़ में पैसा वसूलने के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं. इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस की मौजूदगी में भी हथियार चमका रहे हैं. यह सिलसिला कहां और कब थमेगा, कहना मुश्किल लग रहा है.
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ नदखुरकी कोलडंप
घटना रविवार की है जहां कांटा घर के पास बाघमारा पुलिस की मौजूदगी में विधायक ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूर आपस में भिड़ गये. जिसके बाद बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र का नदखुरकी कोलडंप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा, लोहे के रड से हमला हुआ. दोनों तरफ से हमले के बाद ढुल्लू महतो के सात समर्थक और जलेश्वर महतो के दो समर्थक को मिलाकर कुल 9 लोग घायल हो गये. मौके पर एक जवान सागर भोक्ता भी घायल हो गया. बता दें कि सभी घायलों का इलाज पुलिस की संरक्षण में बाघमारा सीएचसी में चल रहा है.
मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी
घटना के बाद आक्रोशित विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक जलेश्वर के समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना का घेराव कर थाना के पास रोड जाम कर धरना पर बैठ गए. इस दौरान समर्थकों ने पुलिस और जलेश्वर महतो के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या है घटना
कांटा घर का सिस्टम खराब होने की वजह से लोकल सेल का लोडिंग कार्य बंद था. दोनों पक्ष के मजदूर और लोडिंग मुंशी कांटा घर का सिस्टम ठीक होने की जानकारी लेने नदखुरकी कोलडंप पहुंचे. वहां पहले से तैनात पुलिस और सीआइएसएफ के जवानों ने सभी को रोका. इसी दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और दोनों ही तरफ से जमकर हथियारों के बल पर हमला शुरू हो गया. जिसमें ढुल्लू विधायक समर्थक प्रकाश रजक, छोटू रविदास, जगु गोप, यदु गोप, संतोष रविदास, अजय भुइंया, गिरधारी रविदास घायल हो गया. जबकि जलेश्वर समर्थक मजदूर रमेश भुइंया और विरोधी डीओ धारक का ट्रक ड्राइवर जनमेजय कुमार सिंह घायल हो गए. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और सीआइएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और पुलिस लाठीचार्ज करते हुए सभी लोगों को कोलडंप से खदेड़ा. पुलिस का उग्र रूप को देखते ही सभी लोग कोलडंप से भाग निकले. घटना की पूरी जानकारी देते हुए बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव ने बताया कि दोनों पक्ष से लिखित शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट:अभिषेक कुमार,धनबाद
Recent Comments