रांची(RANCHI)-झारखंड के जेएससीए स्टेडियम मे मैच होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कोरोना के कारण भारत में किसी भी क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हो पा रहा है. लेकिन बहुत जल्द भारत में क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई ने भारत में सीरीज कराने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम सीरीज खेलेने भारत आने वाली है. लंबे समय के बाद आखिरकार,रांची के दर्शक भी जेएससीए स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली सीरीज का एक t-20 मैच रांची के इस स्टेडियम में होने का ऐलान किया है. यह मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. आपको बता दें की न्यूजीलैंड की टीम दौरे पर 3 टी-ट्वेंटी और 2 टेस्ट मैच खेलने भारत आ रही है.


आखिरी बार 2019 मे हुआ था कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला  
रांची के जेएससीए स्टेडियम की बात करें तो इसमें आखिरी मैच अक्टूबर 2019 में खेला गया था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया था. जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगा कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था.