पलामू ( PALAMU) - जिले के हरिहरगंज प्रखड में यूरिया खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. 266 रुपये प्रति बोरा की कीमत वाली एक बोरी खाद के लिए इन दिनों प्रखंड के किसानों को 400 रुपये से लेकर 600 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. खाद के अभाव में धान पीले पड़ रहे हैं. राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने कहा कि  कई किसानों का कहना है कि यूरिया  के अभाव में धान की फसल पीली पड़ने लगी है.समय पर किसानों को यूरिया नहीं मिले और खेत में इसका छिड़काव न किया जाये, तो धान की पैदावार में कमी आयेगी.यूरिया  की कालाबाजारी हो रही है और संबंधित अधिकारी चुपचाप बैठे हैं.किसान पहले ही महंगाई की मार से त्रस्त हैं.

कालाबाजारी पर नहीं लगा रोक तो किसानों के साथ करेंगे जन आंदोलन 

खेती करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.ऊपर से खाद की कालाबाजारी ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है.बताया जा रहा है कि चोरी-छिपे किसानों को यूरिया खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है.कमलेश यादव  ने कहा कि कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाया गया तो किसानों के साथ मिलकर जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे.इस मौके पर पारसनाथ सिंह, सत्येंद्र पासवान, अनिल शौंडिक, गणेश यादव, जितेंद्र प्रजापति, महेश्वर महत्तम, सुनील यादव, रविंद्र पासवान, संजीव पासवान, योगेंद्र बैठा, विकास, अरविंद, उदय पासवान, गया प्रसाद गुप्ता, लालदेव सहित कई राजद नेता व किसान शामिल थें.

रिपोर्ट:कृष्णा प्रसाद,हरिहरगंज,पलामू